अयोध्या 17 फरवरी । अयोध्या जनपद में प्रधान व जिला पंचायत के चुनाव में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज कराने वाले अदम्य साहस के धनी गरीबों के मसीहा स्व. मित्रसेन यादव के तर्ज पर राजनीति करने वाले पूर्व मंत्री आन्नदसेन के अति करीबी लोकप्रिय युवा सपा नेता जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए उन्हे समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। उनके मनोनयन पर पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनन्दसेन, विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री पवन
पाण्डेय सहित बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। 15 सितम्बर 1984 को मां मालती सिंह के पवित्र कोख से जन्में समाजसेवी पिता हनुमन्त सिंह की छाव में पले बढ़े राजामान सिंह "होते के बिरवा के लम्बा पात" की कहावत को चरितार्थ करते हुए बचपन से ही गरीबों व असहायों के प्रति दयाभाव से ओत-प्रोत रहे। जिसका प्रतिफल रहा कि ठाकुर बाहुल्य गांव अयोध्या जनपद के मसौधा ब्लांक के सरियावां से रहने वाले हैं।
#brekingnewsayodhya
0 Comments
राजा मान सिंह से आप क्या कहना चाहते हैं