29 सितंबर को बड़े भाई राजा मानसिंह अपने छोटे भाई अमित सिंह की जन्मदिन पर अपने कार्यालय से 5 रायफल धारी 10 स्क्रपियो का काफिला और 80 लोगो के साथ आजमगढ जिला में गए थे और वहा 5000 की संख्या से भी ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे। चलिए इस पोस्ट में हम आपको पूरा समझते हैं 29 सितंबर कैसे-कैसे क्या हुआ।
जिला पंचायत राजा मानसिंह
जिला पंचायत राजा मानसिंह अयोध्या जिले से वर्तमान मसौदा क्षेत्र द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी से हैं। और इनको समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय यूवजन सभा पद इनको मिली है। जिला आजमगढ़ के लिए 29 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे 10 स्कॉर्पियो पांच राइफल धारी के साथ में काफिला के साथ निकले ।
जिला आजमगढ़ जाते समय राजा मानसिंह
अपनी कार्यालय से जैसे निकले तो अपनी चौराहे पर सभी गाड़ियों को एकत्रित किया जिसमें सभी गाड़ी आगे पीछे हो गई थी।
छोटे सरदार अमन का हैपी बर्थडे स्पेशल
जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह की जो अपना गुरु मानते हैं जिनका नाम सरदार भीम सिंह नाम है उनके नाती छोटी सरदार अमन सिंह का जन्मदिन अपने कर की बोनट पर केके काटकर छोटे भाई अमन सिंह का मनोबल बढ़ाया।
फिर उसके बाद जहां से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह ने अपने जिला पंचायत चुनाव में खूब सपोर्ट और 90% से ज्यादा वोट पाये थे जिस गांव का नाम है केलपारा हैं वहां पर छोटे-बड़े बुजुर्ग और ब्राह्मण समाज के गुरु जी , अरविंद गुरु जी वा सभी देवतुल जनता से अपना विचार रखते हुए उनके सुख दुख निवारण किया।
फिर आजमगढ़ पहुंचे।
आजमगढ़ पहुंचने पर भाई अमित सिंह जिनका बर्थडे था और वहां पर भाई अमित सिंह का दो-तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद रात के 7 बजे वहा से रवाना हुई
फिर अमित भाई के घर पर पहुंचे और वहां पर 5000 से भी ज्यादा संख्या के लोग जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह और अमित सिंह का फूल माला से स्वागत किया जो कि आप यूट्यूब के माध्यम से देख सकते हैं
फिर वहां पर पहुंच कर सभी देवतुल जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया
फिर उसके बाद केक काटे जिसमें काफी ज्यादा लोग इकट्ठे हुए थे कि काटने के लिए जिसमें राजा मानसिंह अमित सिंह और अमित सिंह के रिश्तेदार भी थी
51000 के नोटो का माला :
SEE MORE..
केक काटने के बाद जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह ने मंच पर जाकर अपनी तरफ से एक कुंटल का फूल का माला और 51 हजार नोटों का बना गले में माला पहनकर भाई अमित सिंह को अपने छोटे भाई को बधाई दिया जन्मदिन की।
फिर खाना खाने के बाद एक-दो घंटे बाद जिला पंचायत राजा मानसिंह वहां से वापस घर आने के लिए भाई अमित सिंह से मिलकर और अमित सिंह ने अपनी तरफ से बड़े राजा मानसिंह को गिफ्ट भेंट दी।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आप किस जिले से देख रहे हैं वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं फिर मिलते हैं नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम .
0 Comments
राजा मान सिंह से आप क्या कहना चाहते हैं