Ayodhya News Today अयोध्या समाचार: हर रविवार पांच रुपये में भरपेट भोजन कराएंगे
balrampur में गरीबों, असहाय लोगों को भरपेट खाना उपलब्ध कराने के लिए वही के युवा लोगो की एक टीम आगे आई है। यह सेवा यानि शाश्वत सेवार्थ समिति की ओर से 15 अक्टूबर से शुरू होगी और शाश्वत रसोई में मात्र पांच रुपये में खाने को भोजन मिलेगा. और अब हर रविवार को भोजन उपलब्ध कराने की रणनीति भी बनाई गई है. जिसमे वही समिति सदस्य वीर विनय चौराहे पर स्टाल द्वारा लगाकर भोजन उपलब्ध कराया जाएंगे। भोजन में इसमें पहले दिन पूड़ी - सब्जी खाने को मिल जायेगा।
वह के संस्था के अध्यक्ष योगेश तिवारी की पहल पर कई लोग इस काम से जुड़ गये हैं. और योगेश 2019 से सामाजिक कार्यों में सालो से सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। और वो समाज सेवा के लिए शाश्वत युवा मंडल का गठन बनाया है। जिससे शाश्वत युवा मंडल के सभी सदस्यों ने कोरोना काल समय में भी मदद भी की है. और उन्होंने बताया कि 'एक प्रयास, कोई भूखा न सोए' के मूल मंत्र के साथ वे एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं.
फिल हाल शाश्वत रसोई घर का स्टॉल सिर्फ रविवार को ही लगता हे. और वह के स्थानीय लोगों का सहयोग मिला तो हम गरीब व असहाय लोगों के लिए हर रोज पांच रुपये में ही भोजन की व्यवस्था करेंगे. और जिसमे संस्था के सदस्य सत्यवीर सिंह, विवेक अग्रवाल, अश्विनी श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, आशीष मिश्रा, सतीश मिश्रा, शिवम पाठक, आनंद वर्धन सिंह, आर्य तिवारी, विमल मौर्य, प्रमोद शुक्ला, बालकृष्ण शुक्ला और शाश्वत शुक्ला मिलकर वहां व्यवस्था बना रहे हैं।
यह पोस्ट आपको केसा लगा हमें कमेंट करे जरूर बताये और इसे शेयर भी करे।
0 Comments
राजा मान सिंह से आप क्या कहना चाहते हैं